चोरी हो रही मोटरसाइकिल के साथ अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा.
फतेहपुर ,, जिले के नव नियुक्ति पुलिस अधीक्षक ने जैसे ही चार्ज संभाला वैसे ही थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करके अपराध में अंकुश लगाने का कार्य करें ।
वही ज्वालागंज चौकी के निकट कोतवाली प्रभारी , ज्वालागंज चौकी प्रभारी उमाशंकर सिंह ,अपने हमराही, शिवम यादव, विकास चौधरी, के साथ चेकिंग कर रहे थे । चेकिंग के दौरान पीरनपुर की तरफ से ज्वालागंज की तरफ तीन अपराधी जोकि काले रंग की मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए । जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया । जिनके पास से कुल चोरी की गई 8 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया ।पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देश पर सीओ के आदेश अनुसार पुलिस ने चेकिंग के दौरान शातिर अपराधियों को धर दबोचा अपराधियों के विरुद्ध पहले ही से ही संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। पकड़े गए तीन अपराधियों में जिनकी शिनाख्त शेखू अंसारी पुत्र नूर हुदा निवासी महाजरी थाना कोतवाली। दूसरा अपराधी आमिर उर्फ, समीर पुत्र मुन्ना, का निवासी बसंत टॉकीज के पास ,तीसरा अपराधी बउआ, अली ,उर्फ इसरार पुत्र रज्जब अली निवासी जोशियाना, पुलिस ने इनके पास से चोरी की हुई 8 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है । इन शातिर चोरों ने शहर के विभिन्न विभिन्न जगहों से मोटरसाइकिलों की चोरी किया गया था।