कोतवाली गोसाईगंज/ अयोध्या
थाना क्षेत्र की निवासी चंपाकली ग्राम बेलवाड़ी खान थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या की मूल निवासिनी हूं कल समय करीब 9:00 बजे रात को मैं और मेरी बहु कम्मल देने की बात को लेकर मेरी बहू उपासना पांडे व मेरा लड़का अजय कुमार पांडे दोनों ने मिलकर मुझको बद्दी बद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारा मुझे बचाने के लिए मेरे पति सत्य प्रकाश जैसे ही दौड़े तो उन लोगो ने उन्हें जमीन पर पटक कर बहुत मारा पीटा इन लोगों के मारने से मुझे व मेरे पति सत्य प्रकाश को काफी छोटे आई है आय दिन विपक्षीगढ़ इसी तरीके से मारते पीटते रहते हैं हल्ला गुहार सुनकर आस पास के लोग आए और बीच बचाव किया तथा बड़ी मुश्किल से मेरी व मेरी पति की जान बची मेरे पास मोबाइल नहीं है और जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे अतः मेरी रिपोर्ट लिखकर उचित एवं आवश्यक कार्यवाही करें और मेरे बेटे और बहू को कड़ी से कड़ी सजा दे