फतेहपुर,,जिले में विभिन्न क्षेत्रों में शादियों में होने वाली खाने की बरबादी हमेशा से एक चिंता का विषय बना हुआ है। विवाह समारोह में खाने की बरबादी को रोक पाना एक बहुत बड़ा टास्क है।शादी-पार्टी में भोजन वेस्ट होने से रोकने के लिए सामाजिक संस्था युवा विकास समिति मुहिम चला रही है। जिसके तहत शादियों में बचे खाना को गौशाला तक पहुंचाया जाता है।इसके बावजूद अधिकतर शादियों में खाने की बरबादी होते हुए देखा जाता है। क्योंकि लोग अपनी प्लेट में भी जरूरत से अधिक खाना भर लेते हैं।जो वो खा नहीं पाते हैं । और अपनी प्लेट को खाने सहित डस्टबिन में डाल देते हैं। ऐसे भोजन का प्रयोग नहीं किया जा सकता। जिससे यह नालियों में चला जाता है।

समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि जिले के मैरिज हालों के प्रबंधकों से बात करके यह हल निकाला है। यादि नगर पालिका द्वारा यदि गाड़ी भेजी जाए। तो बचे हुए खाने को गौशालाओं तक पहुंचने में आसानी होगी । जिसको लेकर जिलाधिकारी से समिति के पदाधिकारी मिले।

जिलाधिकारी सी. इंदूमति ने भरोसा दिलाया कि गाड़ी उपलब्ध करा दी जाएगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा नगर अध्यक्ष अफताब, अमित सिंह , मुकेश उपस्थित रहे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here