गोसाईगंज /अयोध्या
थाना क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार ग्राम रामपुर गौहनियां थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या का मूल निवासी हूं मेरी गाड़ी पल्सर सुबह लगभग 8:30 मिनट पर रामगंज में रमेश जो पंचर बनाता हैं उन्हीं के दुकान के सामने खड़ी करके मैं अंबेडकर नगर ड्यूटी करने चला गया जो गाड़ी मेरी औरत रिचा के नाम से है उसी दिन मेरे घर में किसी की तबीयत खराब हो जाने के कारण मैं हॉस्पिटल चला गया था इसलिए मुझे लेट हो गया जिससे मैं लगभग 12:30 मिनट पर आया तो मेरी गाड़ी पल्सर वहां पर नहीं थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति लेकर चला गया था मैंने अपने गाड़ी की काफी पूछताछ की परंतु मेरी गाड़ी नहीं मिली अतः मेरी गाड़ी गोसाईगंज रामगंज से चोरी हो जाने की विवेचना करके हमारी गाड़ी एफ आई आर दर्ज करें और उसे जल्द से जल्द ढूंढे