खागा/फतेहपुर
जनपद फतेहपुर की खागा कोतवाली अंतर्गत नवीन मंडी निकट मकान स्वामी के घर पर रह रही किराए पर महिला की अमानवीय हरकतों से तंग आकर मकान स्वामी ने खागा कोतवाली परिसर में दिया लिखित शिकायत/
कस्बा स्थित नवीन मंडी समिति मकान स्वामी अनिल कुमार मौर्या पुत्र रघुनंदन मौर्य के मकान में किराए पर रह रही महिला की चाल चलन सही ना होने के कारण आए दिन मनचलों के आवागमन से परेशान मकान स्वामी ने लगातार कई एक बार पीआरडी 112 पर शिकायत के बाद किराए पर रह रही महिला की अमानवीय आदत पर सुधार ना होने पर खागा कोतवाली को लिखित शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार,?