फतेहपुर भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह फतेहपुर में क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज(संस्कृति विभाग उ0प्र0) द्वारा अवधी लोकगीत लोकनृत्य कार्यशाला एवं प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण श्रद्धासुमन अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, श्रोताओं को बधाई दी और कहा कि विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक परंपराओं को लोग भूल जाते है जिसे संस्कृति विभाग द्वारा पारम्परिक गीतो में लोकगीत, कजरी आदि छोटी-छोटी रस्मो, रिवाजो को प्रदेश में कराया जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ी इन परम्पराओ के बारे में जागरूक रहे और पारम्परिक गीतो को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे जिससे हमारी संस्कृति धरोहर के रूप में बनी रहे। जनपद फतेहपुर आकांक्षी जनपद है, व्यक्तियों को संस्कृति/संगीत को संजोय कर रखना होगा और स्वरों के माध्यम संस्कृति को आगे बढ़ाना होगा।
इस अवसर पर डॉ0 भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर के छात्राओ द्वारा माँ सरस्वती जी की वंदना व भारतीय परम्पराओ से सम्बंधित गीत प्रस्तुत किये और रंजना मिश्रा द्वारा जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य डॉ0 भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर डॉ0 अपर्णा मिश्रा, प्रशिक्षिका(लोक गायिका) श्रीमती रंजना मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित महाविद्यालय/विद्यालय की छात्राओ व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।