आज दिनांक 15/1/2025को एक निजी गेस्ट हाउस फतेहपुर मे ब स पा राष्ट्रीय अध्यक्ष /पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी का 69वा जन्मदिन बडे धूमधाम से मनाया गया जिसमे सबसे पहले संविधान निर्माता बाबा सासब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जी एव बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीरा साहब के प्रतिमाओ पर माल्यर्पण कराते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथितियो को माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाश राव मण्डल प्रभारी दूसरे मुख्य अतिथि रमेश पासी मण्डल प्रभारी प्रयागराज रहे मुख्या मण्डल प्रभारी सिपाही लाल यादव रहे जिसमे वाक्ताओ ने बताया कि आज का दिन बडे उल्लास का दिन है आज सम सभी लोग यहा से सपथ लेकर जाए कि आने वाले 2027 होने वाले विधान सभा चुनाव मे सभी जाति धर्म को जोडकर बहन जी को पाचवी बार उत्तर प्रदेश की मुख्या मंत्री बनाकर भेजे सही सच्चा तोहफा होगा
जिसमे उपास्थित पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम जिला प्रभारी नीरज पासी अरविंद चौधरी पी के गौतम विमल पासी सर्वेश गौतम मुस्तफा अहमद अभिषेक गौतम राजेश अम्बेडकर सीताराम गौतम संदीप जडेजा जिला अध्यक्ष डाक्टर दीप गौतम जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ एडवोकेट अशोक कोरी पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मनोज गौतम नील सिहं लोधी महेन्द्र प्रसाद गौतम महेश मिश्रा छोटेलाल निषाद अशोक पटेल सुरेश राही बीर प्रकाश लोधी गुरु प्रसाद एडवोकेट हुसेनगंज विधान सभा अध्यक्ष गुलशन गौतम खागा विधानसभा रामहित प्रियदर्शी प्रेम गौतम चंदन मौर्य टेनी वार्ड 36जिला पंचायत पूर्व प्रत्याशी विनोद गौतम सुशील गौतम प्रेम कैथल दीपू गौतम सुनील गौतम अवधेश गौतम मेवालाल गौतम रामबाबू ब्रजेश गौतम बी वी एफ फूलचंद्र गौतम नरेश चंद्र नागर जय चन्द्र गौतम ब्रजेश गौतम सुरेश गौतम जितेन्द्र गौतम धीरेन्द्र गौतम ज्ञानेंद्र गौतम उर्फ गुड्डू एवं संस्क्रतिक कार्यक्रम के माध्यम से सोहर गीत एवं मिशनरी गाने के माध्यम से सानिया जी के टीम द्वारा किया गया जिसमे सैकडो की तादाद मे माताए बहने मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here