महिला ने वीडियो वायरल कर शारीरिक सम्बन्ध बनाने व पैसा ऐंठने का लगाया आरोप थाना क्षेत्र की एक महिला ने जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाने व उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसा ऐंठने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि नसीम अहमद उर्फ गोलू पुत्र रईस अहमद निवासी खन्तवां मेरे पति को विदेश भेजवा दिया उसके बाद मुझे फोन कर परेशान करने लगा एक महीने बाद एक दिन अचानक मेरे सास ससुर के न रहने पर मेरे घर में कूद गया मेरे चिल्लाने पर नसीम अहमद अवैध तमन्चा निकाल कर मेरा मुंह दबा लिया और जबरदस्ती मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया और उसका वीडियो बना लिया और धमकी देकर की तूने यह बात कही बताई तो तुझे और तेरे पति को जान से मार डालेंगे मैं बहुत डर गयी और मानसिक रूप से परेशान रहती थी नसीम अहमद मुझको ब्लैक मेल कर लगातार सम्बन्ध बनाता रहा तथा मुझसे पैसे ऐंठता रहा धीरे धीरे वह मुझसे अठत्तर हजार रूपए ऐंठ चुका है नौ जनवरी को रात्रि में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया ऐसा करते हुए उसे एक वर्ष हो गया तथा 14 जनवरी को शाम छह बजे सोशल मीडिया पर बीडियो वायरल कर दिया तथा फोन पर धमकी दिया की तू मेरा आपराधिक इतिहास नहीं जानती हो अगर इसकी कहीं शिकायत किया और मैं जेल गया तो छूटकर वापस आने पर तुझे व तेरे पति को जान से मार डालेंगे इस सम्बन्ध थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद से बात करने पर बताया कि इस प्रकरण में मुझे कोई जानकारी नहीं है