खागा/फतेहपुर
गाँव से चंद कदम की दूरी पर बनाए जा रहे मुक्तीधाम से परेशान सैकडों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी महोदय का किया घेराव दिया प्रार्थना पत्र
ग्राम प्रधान की मनमानी से गाँव से चन्द कदम की दूरी पर बनाए जा रहे मुक्तीधाम का ग्रामीणों ने किया विरोध
8/7/022
✍विजयी पुर विकास खंड की ग्राम पंचायत गोदौरा मजरे विजयी पुर गाँव के सैकड़ों ग्रामीणों ने खागा तहसील परिसर में पहुँचे धरनें पर लगाई उप जिलाधिकारी महोदया श्री मनीष कुमार से शिकायत पर न्याय की गुहार जहाँ पर ग्रामीणों के गाँव तथा प्राथमिक विद्यालय से लगी कब्रिस्तान मुक्तीधाम की भूमि गाटा संख्या 580/0;1860 हेक्टेयर है जबकी पहले से भूमि पर हरजन आवादी है जोकि पूर्वजों के समय से उपयोग करते चले आ रहे हैं वहीं गाँव के नन्हे बच्चों को विद्यालय में पढने आना है जिसमें कुल 20 मीटर की दूरी है जिससे बच्चों को पढने आने में तथा गाँव की महिलाओं को असुविधा उत्पन्न होगी जिसकी उच्च अधिकारीयों की टीम भेज कब्रिस्तान आवंटित करने से रोके जाने की गुहार लगाई ?