। खागा फतेहपुर। आज दिनांक 17 अप्रैल को खागा नगर में राम नवमी के शुभ अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे भगवान राम और सीता जी व हनुमान जी की सुंदर सी झांकी निकाली गई। यह यात्रा खागा नगर के बड़े हनुमान मंदिर से लेकर खागा नगर के किशनपुर रोड तहसील नौबस्ता रोड मानू का पुरवा होते हुए पुनः बड़े हनुमान मंदिर में जाकर समाप्त हुई। इस यात्रा में हजारों की संख्या में राम भक्त व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे यात्रा में किसी प्रकार से परेशानी उत्पन्न न हो इस लिए प्रशासन भी मौजूद रहा। आज के दिन अर्थात राम नवमी के दिन हमारे नगर के बड़े भीट बाबा का मेला लगता है जिसमें खागा नगर के भक्तो के साथ साथ आस पास के भक्त अपनी मन्नतों के लेकर दरबार में जाते हैं और प्रसाद चढ़ाते है उनकी मन्नते भी इस दरबार में पूरी होती है। इस मेले में सबसे ज्यादा मिट्टी के घड़ों व लोगों की जरूरतों के समान मिलता है बच्चों व महिलाओं को झूलने के लिए कई प्रकार के झूले भी लगे रहते है। यह मेला एक ऐतिहासिक मेला है जो कई वर्षो प्रतिवर्ष रामनवमी के दिन लगता है। यात्रा में खागा विधायक कृष्णा पासवान , खागा चेयरमैन गीता सिंह , व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष शिवचंद शुक्ला व व्यापार मंडल कार्यकर्ता मौजूद रहे । ब्यूरो रिपोर्ट