मृतक बीडीसी प्रतिनिधि के परिवार को आशीष सिंह सिसोदिया ने पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की
बनीक़ोडर बाराबंकी।
ब्लाक बनीकोड़र के क्षेत्र भानपुर ग्राम सभा में क्षेत्र पंचायत सदस्य सीमा सिंह सिसौदिया एवं समाज सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष सिंह सिसोदिया ने मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सभी ग्राम वासियों ने खिचड़ी खाकर बूढ़े, बच्चे, महिलाओं सहित सभी ग्राम वासियों खुब आनंद लिया।
श्री सिसोदिया ने घर-घर पहुंचकर 5 लीटर का प्रेशर कुकर वितरण कर सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी दरमियान गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत परिजनों को 10000 रुपए की आर्थिक सहायता एवं बीमारी से जूझ रहे गांव के ही लोगों को दवाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की दी। इसी क्रम में पूर्व में ग्राम पंचायत शाहपुर मुरारपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिड सर प्रतिनिधि सर्वेश यादव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के उपरांत परिवार को 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस मौके मिथिलेश आचार्य , हथौंधा स्टेट राजा अविनाश सिंह,राकेश सिंह मुन्ना, इन्द्र प्रताप सिंह, शिव पूजन, शुक्ला अवधेश मिश्रा, अमित त्रिवेदी सरयू गुप्ता , सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।