रामनगर बाराबंकी
राष्ट्रीय जागरण मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आज पंचमुखी बालाजी हनुमान कुडवा बल्लोपुर जाकर चल रही श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर कथा ब्यास से आशीर्वाद लिया। मनोज श्रीवास्तव ने अपने जन्म दिवस की उपलक्ष्य में पंचमुखी बालाजी हनुमान के भी दर्शन करने पहुंचे थे जहाँ श्रीवास्तव ने माथा टेक कर लोक कल्याण की कामना की।मनोज के जन्मदिवस पर विधान परिषद सदस्य स्थानीय निकाय अंगद सिंह ,रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी तथा समाजसेवी विद्यासागर पांडे ने श्री श्रीवास्तव को शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर तमाम भाजपा कार्यकर्ता व समाजसेवी उपस्थित रहे।