खखरेरू फतेहपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खागा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह व उपनिरीक्षक देवी दयाल वर्मा व उपनिरीक्षक रामपाल हमराहियों व स्वाट टीम प्रथम संयुक्त टीम के द्वारा फरार इनामिया वांछित अभियुक्त जर्रार अहमद पुत्र स्व०अतहर अहमद निवासी रहमतपुर जो कि कुल्ली गांव के जंगल में काले बाबा की मजार के आस पास एकान्त स्थान में रह रहा था मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा जब सर्च आपरेशन चलाया गया तभी सुबह लगभग 4.45 बजे काले बाबा की मजार के पास अभियुक्त मुहम्मद जर्रार द्वारा पुलिस बल पर शुरू कर दिया पुलिस व स्वाट टीम प्रथम के साथ मुठभेड़ के दौरान जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त जर्रार अहमद के दाहिने पैर में गोली लग गयी है अभियुक्त जर्रार अहमद पर लगभग जनपद में आधे दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक एनपी०बोर रायफल 2 खोखा व 4 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है जिसे पुलिस ने बिधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व इसका बड़ा भाई अहमद जो 25000 रुपए का इनामिया और हिस्ट्रीशीटर अपराधी था जिसके कब्जे से भी एक एन पी बोर राइफल 38बोर रिवाल्वर व कारतूस बरामद कर जेल भेजा गया था इन शातिर अपराधियों द्वारा तालाबी नम्बर की जमीन पर करोड़ों रुपए की कीमत का पुलिस व राजस्व की टीम द्वारा जमींदोज किया गया था