संविधान रक्षक संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
राम नगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श रामनगर, कोतवाली से लगभग 1 किलोमीटर केसरी पुर में जर्जर मकान अचानक भर भरा कर गिर जाने से मलबे में दब कर करीब 30 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया । जिसे उपचार के लिए जिसे उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर मैं कस्बा रामनगर कादिराबाद केसरीपुर निवासी 30 वर्षीय अनीश राठौर पुत्र जगत नारायण राठौर अपने मकान के छत पर बैठे थे। अचानक मकान की छत भर भरा कर गिर । जिससे अनीश राठौर मलबे में दब गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर घायल को बाहर निकाला। और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले गए। जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। इस हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी , तहसीलदार उपेंद्र विक्रम सिंह लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। युवक की आसमयमृत्यु के बाद पारिवारिक जनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि पास से गुजरी रेलवे लाइन से लगातार रेल गाड़ियों के गुजरने से मकान की छत गिर गई।