संवाददाता महेश कुमार फतेहपुर
असोथर/ फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर तेलांन बाबा के समीप यमुना नदी के किनारे लगने वाला प्राचीन मेला आर्कषण का केंद्र रहा दूर दराज से आए लोगों ने खूब खरीदारी किया और वही सिद्ध पीठ बिराज मान तेलांन बाबा में लोगों ने जा कर माथा टेका और मन्नतें मांगी कुछ महिलाओं और बच्चों ने मेले के दौरान यमुना नदी में नौका बिहार का भी लुफ्त उठाया मेले का आयोजन सरकंडी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व उनके पुत्र वैभव द्विवेदी ने सबसे पहले सिद्ध पीठ बिराज रहे तेलान बाबा में पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वललित किया और मेले का शुभ आरंभ किया।
गुड वाली जलेबी और नौका बिहार बना मेले में आकर्षण का केंद्र
सरकंडी तेलान बाबा मेले में मुख्य रूप से इस बार गुड वाली जलेबी और यमुना नदी में तैर रही नावे मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जहां लोगों ने मेला घूमने के साथ साथ नौका बिहार का भी खूब लुप्त उठाया और मेले की जमकर प्रशंसा की।
चप्पे चप्पे मुस्तैद रहा पुलिस प्रशासन
मेले की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए मेले में भारी पुलिस बल की भी तैनात होकर हर आने जाने वालों पर पैनी नज़र रख मेले में सुरक्षा व्यवस्था को कायम बनाने में विशेष योगदान दिया और हर संदिग्ध की संघन तलाशी लेने पर ही मेले ग्राउंड में जाने दिया।
महिलाओं और दुकानदारों की रही विशेष सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दोआबा की पावन धरती में आयोजित होने वाला ऐतिहासिक मेले में मेला घूमने वाली महिलाओं और दुकानदारों के लिए विशेष सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए जहां हर दुकानदार और महिलाओं ने मेले में लगे सुरक्षा व्यवस्था में तैनात ईमानदारी से ड्यूटी निभा रहे पुलिस कर्मियों को खूब सराहा और खूब प्रशंसा किया इस मौके पर सरकंडी प्रधान प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी असोथर थाना प्रभारी विनोद मौर्या एवं हमराही सरकंडी चौकी प्रभारी व पीएसी पुलिस के जवानों ने चप्पे चप्पे पर पैनी नज़र रख कर मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखें ।
पहली बार ड्रोन कैमरे से हुई पूरे मेले ग्राउंड की निगरानी
मेले में बढ़ते जन सैलाब को रोकने के लिए प्रशासन के जवानों ने पूरे मेला ग्राउंड की निगरानी ड्रोन कैमरे से किया इस मौके पर सरकंडी प्रधान प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी सहित काफी लोग मौजूद रहे!