संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
एआरटीओ और डीएसओ की सयुंक्त टीम ने बाइक-स्कूटी चालको को हेलमेट लगाने के लिए किया जागरुक
बाराबंकी, 15 जनवरी। रोड़ सेफ्टी नियमो के प्रति लोगो को जागरुक बनाने को लेकर परिवहन विभाग ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान के तहत लगातार कार्यवाही कर रहा है। आज सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला व जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी की संयुक्त टीम ने बस स्टेशन के पास स्थित पेट्रोल पम्प समेत अन्य स्थानो पर संघन चेकिंग अभियान चलाया। जंहा पेट्रोल पम्प पर ईधन भरवाने आये बाइक-स्कूटी चालको को हेलमेट लगाने हेतु जागरुक किया गया। इस दौरान कई वाहनो के चालान भी काटे गये। बाइक सवारो को एआरटीओ श्रीमती शुक्ला ने जागरुक करते हुये बताया कि हेलमेट सड़क दुर्घटनाओं में सिर की चोट से बचाव का सबसे बड़ा साधन है। इसीलिये हेलमेट पहने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की आदत भी डाले। एआरटीओ ने पेट्रोल पम्प संचालको को नो हेलमेट-नो फ्यूल’ नीति से संबंधित होर्डिंग्स लगवाने एंव बिना हेलमेट वाले बाइक-स्कूटी चालको को ईंधन नही दिये जाने को लेकर निर्देशित किया। इसके साथ ही एआरटीओ ने सड़को पर ओवरस्पीड़िग करने वाले 40 वाहनो के चालान भी किये। इस मौके पर यातायात प्रभारी रामयतन यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।