असोथर/फतेहपुर- बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर खाटू श्याम सेवक परिवार की ओर से असोथर नगर पंचायत के प्रथमवर्ष अश्वस्थामा बाबा मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन हुआ। गायकों ने भजनों के माध्यम से बाबा का गुणगान किया और श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर होकर खूब झूमे।
दिल्ली से आये श्याम प्रेमी गायक मास्टर दीपांशू, ने जो कि श्याम भक्तों को कन्हैया मित्तल के गानों पर खूब झुमाया भक्तों को वही दिल्ली से ही आयी पिंकी चावला ने सँवारा मेरे साथ है तो डरने की क्या बात है, पवन पाण्डेय ने खाटू बाबा के जन्मोत्सव पर भजन कर लोगो को खूब झुमाया जिसमे लोगो ने बहुत सराहना की।
बृहस्पतिवार की रात भजन से पूर्व श्री नारायण अवस्थी व गुरुप्रसाद अवस्थी ने अश्वस्थामा बाबा मंदिर प्रांगण खाटू श्याम बाबा की आरती कर पूजा अर्चना की जिसमे बाबा का प्रसाद वितरण किया गया जिसमें 5प्रकार के फल, बाजरे का हलवा, चूरमा, सूजी का हलवा, बिस्कुट का प्रसाद वितरण किया गया था भंजन संध्या में सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे