बस्ती । शराब की दूकान पर निर्धारित दर से अधिक रूपया मांगने पर हुये विवाद के दौरान सेल्समैन और उसके साथियों ने उपभोक्ता से विवाद हो गया। इस सम्बन्ध में पीडित सोनहा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी मुन्जेश शर्मा पुत्र उदयराज ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक, आबकारी अधिकारी के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।
पत्र में मुन्जेश शर्मा ने कहा है कि गत 26 अगस्त को वह सोनहा थाना क्षेत्र के छपियाखास स्थित अंग्रेजी शराब की दूकान पर शराब खरीदा तो निर्धारित दर से ज्यादा मांगा जाने लगा। विरोध करने पर सेल्समैन से विवाद हो गया।
स्थानीय लोगों के आ जाने से किसी तरह से उसकी जान बची। मुन्जेश शर्मा सूचना देने सोनहा थाने पर पहुंचा तो उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई।
सोनहा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी मुन्जेश शर्मा ने पुलिस अधीक्षक और उच्चाधिकारियों से न्याय की मांग किया है।