बाराबंकी : 4 मेधावी विद्यार्थियों को प्रदेश स्तर और 24 मेधावी विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर किया गया सम्मानित मा. जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व डेमो चेक देकर किया सम्मानित माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में उत्तीर्ण मेधावी छात्र /छात्राओं को आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री आदित्यनाथ योगी द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें जनपद बाराबंकी के प्रदेश स्तर चार छात्रों को सम्मानित किया गया। जिनमें कक्षा 10 की छात्रा नायला ऊबैद, कक्षा 12 की छात्रा सुनाक्षी श्रीवास्तव तथा कक्षा 12 के ही दो छात्र चन्दन यादव और सक्षम तिवारी को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद में माननीय राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग श्री सतीश चन्द्र शर्मा, जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार, विधायक हैदरगढ़ श्री दिनेश रावत, मुख्य विकास अधिकारी श्री अ. सुदन, विधान परिषद सदस्य श्री अंगद कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जनपद के मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जनपद के हास्कूल व इंटरमीडिएट की प्रथम 24 छात्र/छात्राओं को टैबलेट, प्रशस्ति पत्र व डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कक्षा 10 के मेधावी विद्यार्थियों में ऋषि सोनी, तफसीर फातिमा, अर्पिता जायसवाल, युवराज वर्मा, खुशी पांडे, काव्य शुक्ला, कीर्ति मौर्य, शुभ वर्मा और कक्षा 12 के मेधावी विद्यार्थियों में सुहानी वर्मा, रौनक वर्मा, श्रद्धा वर्मा, जूली वर्मा, हर्षित राज, शाश्वत गुप्ता, आस्था वर्मा, आर्यम्बा दिक्षित, भाव्या वर्मा, चांदनी देवी, रिया यादव, अनुराग यादव, प्रभाकर रावत, दिव्यांशी, तमहिद राइस, नूरिन बानो, प्रांजल निगम, रीति अवस्थी ,अंतिमा शर्मा, अभिषेक कुमार, नितिन वर्मा, प्रियंका सिंह प्रिंस वर्मा, हर्ष विक्रम सिंह को माला और मेडल पहनाकर, एक लाख रुपए का डेमो चेक, टैबलेट, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही कक्षा 10 के ही 2 विद्यार्थियो पूजा पाल और नयन वर्मा को ₹21000 का डेमो चेक, टैबलेट, सम्मान पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे सभी छात्र छात्राओं ने देखा और सुना। उल्लेखनीय है कि मेघावी छात्रा नूरिन बानो द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिरौली गौसपुर में शिक्षा ग्रहण की गई है। राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने उत्तीर्ण सभी मेधावियों तथा उनके माता पिता, गुरुजनों को बधाई दी और छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इसी तरह आप लोग जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करते रहे एवं कड़ी परिश्रम के साथ आगे बढ़ते रहें। माननीय विधायक श्री दिनेश रावत और सदस्य विधान परिषद श्री अंगद सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री मनीष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष देव पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी श्री राकेश तिवारी सहित छात्र छात्राएं, गुरूजन और अभिभावक मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here