ऑक्सीजन के लिए पेड़ लगाना अति आवश्यक–जग नायक सिंह यादव

फतेहपुर..जिले में अखिल भारतीय यादव महासभा कार्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम मीडिया प्रभारी धीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वही आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान यादव महासभा के जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव ने कहा कि मनुष्य को प्राण वायु ऑक्सीजन मिलता है । जो कि हमें जीवन देते हैं वृक्षों को लगाना ही तथा वृक्षों को बचाए रखना समाज के हर व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में संतुलन बनाने की विधि पर जितना अधिक से अधिक वृक्ष उतना ही मनुष्य को ऑक्सीजन मिलेगा। यादव महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फतेहपुर जगनायक सिंह यादव ने कहा कि प्रकृति समस्त जीवो के जीवन का मूल आधार है प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन सभी जीव जगत के लिए व्याधि अनिवार्य प्रकृति पर ही पर्यावरण निर्भर रहता है । गर्मी सर्दी वर्षा आदि शक्ति का संतुलन पर निर्भर रहते हैं । यदि प्रकृति समृद्ध एवं संतुलित होगी तो पर्यावरण भी अच्छा होगा । और सभी मौसम भी समयअनुकूल संतुलित रहेंगे। यदि प्रकृति अनुसंतुलित होगी । तो पर्यावरण भी अनुसंतुलित होगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जग नायक सिंह यादव, जिला अध्यक्ष चौधरी राजेश यादव, जिला महासचिव नरसिंह, मीडिया प्रभारी धीर सिंह यादव, सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव,जिला महामंत्री परीक्षित यादव, नगर अध्यक्ष ध्यान सिंह यादव, एडवोकेट इंद्रजीत यादव अश्विनी कुमार संजय यादव माधव विचार के संपादक निर्मल यादव तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here