• प्रभारी थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के खिलाफ जिले में लम्बी तैनाती को लेकर सी एम पोर्टल पर हुई शिकायत
  • उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह को 11 नम्बर 2018 को जिले के वाल्टरगंज थाने में मिली थी प्रथम तैनाती
  • उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह के तैनाती को लेकर जिले में चल रही तरह – तरह की चर्चाएं

दुबौलिया बस्ती – प्रभारी थानाध्यक्ष दुबौलिया जितेन्द्र सिंह के 06 वर्षों से अधिक समय तक तैनाती को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई है और शासनादेश को दरकिनार करके उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह की तैनाती की जांच कर स्थानांतरण नीति के अनुपालन में किसी अन्य जिले में स्थानांतरण करने की मांग की गई है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी भी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक को एक परिक्षेत्र में पूरे सेवा काल में 12 वर्ष से अधिक अवधि तक नियुक्ति न किये जाने का शासनादेश दिया गया है और निरीक्षक को एक जिले में 05 वर्षों से अधिक एवं उप निरीक्षक को 06 वर्षों से अधिक समय तक नियुक्ति न करने का भी शासनादेश जारी है लेकिन पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मनमानी तरीके से प्रभारी थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह को जिले में तैनाती दी गई है जिसकी चर्चा जिले में तेज हो गई है ।
आप को बता दे कि दुबौलिया थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह की बस्ती जिले में प्रथम तैनाती वाल्टरगंज थाने पर 11 नवम्बर 2018 को हुई थी । नियुक्ति से लेकर अद्यतन तक जिले में जमे हुए हैं अर्थात् जिले में 06 वर्षों से अधिक समय तक जमे रहना उत्तर प्रदेश पुलिस स्थानांतरण नीति का खुल्लम खुला उल्लंघन है । आईजीआरएस शिकायत के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस स्थानांतरण नीति के अनुपालन में उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह के स्थानांतरण की मांग की गई है । अब देखना यह है कि आईजीआरएस पर क्या रिपोर्ट प्रेषित की जाती है और शासनादेश के खिलाफ तैनात उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह का स्थानांतरण अन्य जिले में हो पाता है या नही ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here