मसौली-बाराबंकी।
केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय की संयुक्त सचिव वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारी अनीता सी मेश्राम ने आज रविवार को ग्राम पंचायत भयारा मे आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ मे भाग लेकर ग्रामीणों को केंद्र एव प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर उन्होंने ग्रामपंचायत के निवासी हंसराज यादव की आलू की फ़सल मे अपने सामने ही ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव कराया तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने की शपथ दिलायी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम पंचायत भयारा पहुंचने पर समूह की महिलाओ ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर यात्रा के साथ चल रहे प्रचार वाहन में लगी एक बड़ी स्क्रीन पर केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यकाल पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। कार्यक्रम मे बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एव कृषि विभाग द्वारा लगाए गये स्टालो का केंद्रीय संयुक्त सचिव अनीता सी मेश्राम ने जायजा लेते हुए योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।इससे पूर्व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव अनीता सी मेश्राम, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, डीडीओ भूषण कुमार, खण्ड विकास अधिकारी डा संस्कृता मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संयुक्त सचिव अनीता मेश्राम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ना और उसे उससे लाभान्वित करना है।इस दौरान सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभार्थियों के जीवन स्तर में कितना सुधार हुआ “उनकी कहानी उनकी जुबानी” के क्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभव को भी उपस्थित लोगों ने सुना। मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने की बात करते हुए कहा कि आज हमारा देश विकसित देश की श्रेणी मे है सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गो तक पहुंचे।संयुक्त सचिव ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को भारत को विकसित करने हेतु पंच प्रण की शपथ दिलाई तथा उपस्थित लोगो को जागरूक करते हुए कहा की आप सभी पात्र लाभार्थी सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ उठाए। अगर किसी को किसी प्रकार की कठिनाई आती है या कोई विभागीय अधिकारी व कर्मचारी की शिकायत हो तो हमें अवगत कराएं।इस मौके पर जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजित राम वर्मा, उप जिलाधिकारी विजय कुमार द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी डा संस्कृता मिश्रा, सीडीपीओ सुलेखा यादव, बीईओ संजय कुमार शुक्ल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकी राम, अनिल कुमार व्यास, मदन गोपाल कनौजिया, नायब तहसीलदार रामजीत यादव, ग्राम प्रधान रंजीत कुमार, पंचायत सचिव मो आकिब जमाल, संजीव सिंह, शौम्या सिंह, उत्तम वर्मा सहित विभागों के संबंधित अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।