खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र में बालू के ओवरलोड वाहन कस्बा खखरेरू से होकर दिन रात फर्राटा भरते हुए निकलते रहते हैं जिससे कस्बे में भीषण जाम लगा रहता है जिससे राहगीरों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ओवर लोड वाहनों से प्रतिदिन राजस्व को भी लाखों का नुक़सान हो रहा है सड़कें जर्जर हो रही हैं तथा क्षेत्र में इन ओवर लोड वाहनों से कहीं न कहीं घटना व दुर्घटना होती रहती है लेकिन शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ओवर लोड वाहन किशनपुर से विजयीपुर होते हुए पनिहाबाबा से होकर क्षेत्र में हर जगह सप्लाई की जाती है तथा यहीं से दूसरे जिले में भी सप्लाई की जाती है इन ओवर लोड वाहनों के ऊपर कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद हैं लेकिन जिम्मेदार लोगों पर जूं तक नहीं रेंग रही है सड़क भी खराब हो रही है। बालू से लदे ओवरलोड वाहनों पर जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बच्चे लाल प्रसाद से बात करने पर बताया कि खनन विभाग को बुलाकर कार्यवाही की जायेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here