दीपक कुमार मिश्रा
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। 25 जुलाई को शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के कारण प्रत्येक वर्ष काला दिवस के रूप में मनाया जाता है।शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पद पर हुआ समायोजन निरस्त हो जाने के कारण कई शिक्षामित्र दिवंगत हो गए थे। तभी से प्रत्येक वर्ष 25 जुलाई को प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र काला दिवस मनाते हैं। विकास खंड सिरौलीगौसपुर में शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए काला दिवस मनाया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, शिक्षामित्र संघ की उपाध्यक्ष अर्शिया खातून, धर्मराज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रह्लाद कन्नौजिया, संजय मिश्र, शबीना इब्राहिम, पूनम वर्मा, पूजा गुप्ता, शोभित तिवारी उपस्थित रहे।