अमौली/फतेहपुर।चाँदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अमौली कस्बे के मजरे गोडा़इनपुर में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी।जब घटना की जानकारी मोहल्लेवासियों को हुई तो वहाँ अफरा तफरी का माहौल मच गया।वही लड़की के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री के साथ हुई इस घटना की जानकारी ससुराल पक्ष ने नहीं दिया तथा उन्होंने बताया कि हमारा दामाद दिलीप आऐ दिन हमारी लड़की को शराब पीकर प्रताड़ित करता था इसलिए हमने मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस चौकी को दी है। तत्पश्चात मौके में थाना प्रभारी किशन सिंह व चौकी इंचार्ज संदीप कुमार तिवारी चौकी पहुंचकर मामले की पूछताछ कर छानबीन कर रही है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मतृक महिला रेश्मा निवासी बरीपाल कानपुर देहात की रहने वाली थी जिसकी शादी 2017 में गोडा़इनपुर निवासी दिलीप के साथ हुई थी।जिसकी एक 3 वर्षीय अदिति पुत्री भी है। महिला के पिता का आरोप है कि कल रात 9 बजे मेरी बेटी से फोन द्वारा बात हुई थी। तब बेटी ने बताया था की घर में किन्ही बातो को लेकर पति से कुछ कहा सुनी हुई है।जब आज सुबह गांव के लोगों से हमे सूचना मिली की आप की बेटी इस दुनिया में नही रही। तब हम सभी किसी तरह बेटी के यहाँ पहुँचे तो देखा हमारी बेटी मृत हालत में हमे पड़ी मिली है जिसका पुलिस द्वारा पंचनामा करवाने के बाद शव को विच्छेदन ग्रह फतेहपुर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here