ब्रेकिंग न्यूज़
इलाहाबाद शहर में सुरक्षा का माहौल देने के लिए आज प्रयागराज नगर के डीसीपी दीपक भूकर कड़कड़ाती ठंड में आधी रात को गस्त पर ,निकले इस दौरान डीसीपी ने प्रयागराज के पुराने शहर चौक घण्टा घर नखास कोहना खुल्दाबाद चकिया करेली व रेलवे स्टेशन रोड सहित कई इलाकों में गश्त की और पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी देखी
राष्ट्रीय हिंदी संधिवान रक्षक पत्रकार रमाशंकर पत्र 6393815017