संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

जनपद बाराबंकी से लगभग 9 किलोमीटर दूरी पर सतरिख थाना पड़ता है। जनपद क्षेत्र में सप्त ऋषि के नाम से सतरिख प्रसिद्ध है लेकिन दुर्भाग्य की बात तो या है की उसी कस्बा क्षेत्र गढ़ी मोहल्ला में एक स्वच्छ परिवार जो क्षेत्र में सम्मानित परिवार अपने परिवार के साथ जीवन यापन करता था। लेकिन पूर्व लगभग 3 पहले अज्ञात क्षेत्र के प्रॉपर्टी डीलरों ने, सतरिख से हरक जाने वाली रोड पर पीड़ित परिवार की पुश्तैनी बाग रोड के किनारे पड़ी हुई थी। प्रॉपर्टी डीलर ने राजस्व लेखपाल, व कानून गो,व सतरिख थाना से मिलकर सीधे-साधे व्यक्ति गढ़ी मोहल्ला के निवासी पंडित दयाशंकर पुत्र नत्था की पुश्तैनी बाग पर प्रॉपर्टी डीलर हेरा फेरी करवा कर कब्जा कर लिया था। पीड़ित परिवार कीमती जमीन कब्जा होने के कारण सतरिख थाना प्रभारी को कई शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था।, लेकिन पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं हुई थी। उसी रंजिश को देखते हुए। अब फिर पंडित दयाशंकर द्विवेदी के बेटे शैलेंद्र को पुलिस द्वारा प्रताड़ित करते हुए। गढ़ी मोहल्ला पंडित दयाशंकर द्विवेदी से फर्जी जाकर बताया की आपके लड़के शैलेंद्र ने जो मोहल्ले में चोरी हुई है। उसने चोरी की और वह कहां है। पंडित दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि मेरा लड़का शैलेंद्र अपने बहन की ससुराल निगोहा गया हुआ है और मोहल्ले के चोरी होने के पहले सेवा अपनी बहन के वहां है। लेकिन सम्मानित पंडित दयाशंकर द्विवेदी की बातों को नजरअंदाज करते हुए सतरिख थाना पुलिस ने धमकाते हुए कहा की आप अपने बुलवाकर थाने पर लाइए। सीधे-साधे सम्मानित व्यक्ति पंडित दयाशंकर द्विवेदी ने अपने लड़के को बुलवाकर अपने साथ थाने पर ले जाकर के उपस्थित किया। पंडित दयाशंकर द्विवेदी का कहना है कि उनके लड़के शैलेंद्र कुमार द्विवेदी को थाने पर बैठा लिया गया पीड़ित दयाशंकर द्विवेदी बराबर आग्रह करते रहे। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पंडित दयाशंकर द्विवेदी का यह भी कहना है कि मेरे मोहल्ले में जिस घर में चोरी हुई। उसका कहना है की मैंने शैलेंद्र द्विवेदी के ऊपर ना तो कोई एप्लीकेशन दिया है और ना शैलेंद्र द्विवेदी से मेरा कोई मतलब है। लेकिन कुछ अज्ञात लोगों के दबाव में सतरिख थाना पुलिस कभी भी मेरे लड़के वह मेरे ऊपर कोई गंभीर धाराओं में फंसा सकती है। मैं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से अपील करता हूं की एक बार मेरी शिकायतों को सुनने की कृपा करें। अब देखना या है की सतरिख कस्बा गढ़ी मोहल्ला के रहने वाले पंडित जयशंकर द्विवेदी की गुहार को तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह शिकायत को संज्ञान में लाते हैं की शिकायत को नजर अंदाज कर देते हैं यह तो राम भरोसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here