- हाईकमान के निर्देश पर प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने जलवाए कई जगह पर अलाव
फतेहपुर। पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के पदाधिकारियों ने आमजन, राहगीरों एवं महाकुंभ के श्रद्धालुओं को ठंड से बचाव हेतु पहल करते हुए कई जगह पर अलाव जलवाया है जिसकी भूरि – भूरि प्रशंसा होती दिखाई दी है।
बताते चलें कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व खासकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के आह्वाहन पर आमजनमानस को ठंड से बचाव एवं राहत के क्रम में अलाव जलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था जिसके बाद विभिन्न इकाइयों द्वारा जगह – जगह पर अलाव जलवाने का काम जारी हुआ है। इसी क्रम में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी, फतेहपुर जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार के साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने का काम किया है। प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन पर ठंड से बचाव के लिहाज से एवं विशेषकर महाकुंभ में प्रयागराज को जाने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से बचाव के लिए अलग – अलग जगहों पर अलाव जलवाने का काम किया किया गया है तथा ये क्रम ठंड में जारी रहेगा। वहीं राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने बताया कि संगठन की इस पहल से आमजन एवं विशेषकर राहगीरों को लाभ मिलेगा और इसी कड़ी में हमारे संगठन की पहल होगी कि शासन – प्रशासन एवं व्यक्तिगत सहयोग से ठंड के और भी इंतजाम किए जाएंगे ताकि किसी की ठंड से जनहानि न हो सके।
वहीं इस दौरान चौकी चौराहा, अल्लीपुर बाजार, सुल्तानपुर घोष चौराहा, कस्बा प्रेमनगर सहित अन्य स्थान पर अलाव जलवाया गया है। इस दौरान संगठन के तहसील अध्यक्ष खागा अभिमन्यु मौर्या, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद के साथ ही अन्य पत्रकार, पुलिस एवं आमजन मौजूद रहे हैं।