संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी

फतेहपुर /बाराबंकी: सीएमओ ने सीएचसी फतेहपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अस्पताल के विभिन्न वार्डों को देखकर वार्डों मे लगे दरवाजों की जाली टूटी व दीवारों पर सीलन मिलने पर अधीक्षक को तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स अनुपस्थित मिलने पर एक दिन का वेतन रोकने को कहा है। विदित हो की शनिवार की दोपहर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी अवधेश यादव ने फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे।इस दौरान उन्होने एक्स-रे कक्ष, इमरजेंसी कक्ष, महिला वार्ड, डिस्पेंसरी, कोल्ड चेन कक्ष, शिशु वार्ड, एनवीएसयू, लेबर रूम, औषधि भंडार, अधीक्षक कक्ष, उपस्थिति पंजिका सहित अस्पताल के विभिन्न स्थान ऑन कार्य निरीक्षण कर बारीकी से जानकारी प्राप्त की। सीएमओ ने महिला वार्ड में मौजूद डिलीवरी के लिए भर्ती हूईं श्रद्धा मिश्रा पत्नी शिव पूजन अवस्थी निवासी रामपुर मथुरा से अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा समय पर खाना व नाश्ता मिलने के बारे में पूछा जिस पर उन्होंने हां में जवाब दिया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कुछ वार्डों में लगे दरवाजा की जाली टूटी मिलने पर तथा दीवारों पर सीलन देख सीएमओ ने अधीक्षक अवनीश चौधरी को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए हैं।निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स प्राची मौर्य अनुपस्थित मिलीं जिसपर सीएमओ ने स्पष्टीकरण जारी कर जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान डॉ. निसार अहमद, डॉ. देशराज, चीफ फार्मासिस्ट राजेश कुमार त्रिपाठी, फार्मासिस्ट जीएन पांडे, उत्कर्ष श्रीवास्तव, विष्णु गुप्ता,हरीश कुमार, पुष्कर रावत सहित अस्पताल का अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here