बस्ती। थाना कोतवाली प्रभारी विजय कुमार दुबे तथा स्वाट टीम प्रभारी तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 6 किलो गज जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई जा रही है के साथ एक तस्कर को धर दबोचा |
घटना का अनावरण करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के मौजूदगी में बताया कि आशीष मणी उर्फ भुवनेश मणी पुत्र भागीरथी निवासी बड़ोखर उम्र 26 वर्ष थाना कप्तानगंज बस्ती को नीले कलर की एक्टिवा के साथ 28 अगस्त की रात लगभग 11 बज कर 50 मिनट पर मुड़घाट से गिरफ्तार किया जब वह गाजा की सप्लाई देने जा रहा था |
घटना का अनावरण करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के मौजूदगी में बताया कि आशीष मणी उर्फ भुवनेश मणी पुत्र भागीरथी निवासी बड़ोखर उम्र 26 वर्ष थाना कप्तानगंज बस्ती को नीले कलर की एक्टिवा के साथ 28 अगस्त की रात लगभग 11 बज कर 50 मिनट पर मुड़घाट से गिरफ्तार किया जब वह गाजा की सप्लाई देने जा रहा था |
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह जेल में बंद था इस दौरान उसकी मुलाकात एक गाजा तस्कर से हुई और उसने उड़ीसा से लाकर गाजा का कारोबार करने के लिए मुझे कहा और मैं उसके दुगने दाम पर बस्ती में बेचता हूँ |
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त ने बताया कि उसके पिता पीडब्ल्यूडी में क्लर्क से और अब रिटायर हो गए हैं और वह गलत संगत में पड़कर यह काम करने लगा है | उसने बताया की खरीदार द्वारा धोखा देने की वजह से मैं पकड़ा गया |