फतेहपुर बाराबंकी : देश भर में एक जुलाई से लागू हुए नये आपराधिक कानून के सम्बन्ध में आज कोतवाली फतेहपुर में अधिवक्ताओ और गणमान्य लोगों के साथ एक आवश्यक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता सी ओ फतेहपुर डॉ बीनू सिंह ने की वहीं दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर के अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम भी मौजूद रहे बैठक में नये कानूनो पर विस्तृत चर्चा हुई विदित हो कि 01 जुलाई से देशभर में आज रात 12 बजे से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं. 51 साल पुराने सीआरपीसी की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) लेगी. भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय अधिनियम (BNS) लेगा और इंडियन एविडेंस एक्ट की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के प्रावधान लागू होंगे. महिलाओं से जुड़े ज्यादातर अपराधों में पहले से ज्यादा सजा मिलेगी. इलेक्ट्रॉनिक सूचना से भी FIR दर्ज हो सकेगी. कम्युनिटी सेवा जैसे प्रावधान भी लागू होंगे

बैठक में मुख्य रूप से कोतवाल फतेहपुर डी के सिंह , इरशाद अहमद कमर चेयरमैन आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर व समाज सेवी वरिष्ठ डॉ समर सिंह श्रीमती सुमन शुक्ला प्रिंसिपल वारिस चिल्ड्रन एकेडमी फतेहपुर व निजामुद्दीन जिला उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल बाराबंकी महामंत्री संजय नंबरदार,वरिष्ठ अधिवक्ता हरिनाम सिंह वर्मा, यादवेन्द्र सिंह एडवोकेट श्रावण कुमार वर्मा राजीव नयन तिवारी, प्रेम चंद पाल, हरीश कुमार मौर्या, अलीउद्दीन शेख, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सतीश वर्मा, शसेंन्द्र श्रीवास्तव, आशाराम भारती, अवधेश श्रीवास्तव , कृष्णकांत मिश्रा रानू,गणेश शंकर,राजू एडवोकेट सर्वेश श्रीवास्तव, मोहम्मद फहद एडवोकेट, पत्रकारों में डी के सिंह, नलिन कुमार निगम राजेश जायसवाल, प्रियंक शर्मा, सहित अन्य अधिवक्ता एवं गणमान्य लोग बैठक में उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here