फतेहपुर भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा समाज में आपसी भाईचारा बनाएं तथा नशे मांस से मुक्त चरित्रवान चेतना वान परोपकारी एवं पुरुषार्थी समाज के निर्माण के साथ ही जाति भेदभाव छुआछूत सांप्रदायिकता आदि सामाजिक बुराइयों को दूर करके सभी जाति धर्म संप्रदाय को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करता है आध्यात्मिक वातावरण निर्मित करके समाज को आत्म चेतना मान बनाते हुए मानवता के पद पर बढ़ने का कार्य कर रहा है। भगवती मानव कल्याण शाखा द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि परम पूज्य सदगुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज के द्वारा बताए गए साधना कर्म को अपनाकर लाखों लोग नशा मुक्त मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान जीवन जीते हुए अपने घरों में आत्मशक्ति एवं सुख समृद्धि प्राप्त कर रहे हैं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम ट्रस्ट के संस्थापक संचालक धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष सद्गुरु परमहंस योगी राज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा ग्राम संवाद यात्रा एवं जनसंपर्क का क्रम रखा गया है इस क्रम में संदर्भ में पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम से ग्राम भदवा तक की यात्रा निर्धारित की गई है जो कि 18 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से परम पूज्य सद्गुरु श्री शक्तिपुत्र महाराज कुछ वाहनों से अपने शिष्यों के साथ पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम ब्योहारी जिला शहडोल मध्य प्रदेश से बाणसागर गोविंदगढ़ बेला सतना होते हुए सायंकाल 3:00 बजे चित्रकूट पहुंचकर रात्रि विश्राम मंदाकिनी रिसोर्ट में करेंगे 19 नवंबर को सुबह 8:00 बजे परम पूज्य सद्गुरु मंदाकिनी 60 से प्रस्थान करके राम घाट चौराहे से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए बड़ी पुलिया शिवरामपुर भरतपुर दौसा उत्तराखंड महुआ चुंगी चौकी होते हुए सुबह 10:00 बजे बांदा शहर में प्रवेश करेंगे बांदा शहर में बाबूलाल चौराहा और बीज कालू कुआं चौराहा गल्ला मंडी गेट नंबर 2 महोखर बाईपास कुरसीजा चौकी होते हुए तिंदवारी पहुंचेंगे तिंदवारी से पैदा कार्ड बाबू आशा होते हुए दोपहर 1:00 बजे फतेहपुर शहर में प्रवेश करेंगे शहर में राधा नगर शासकीय बस स्टैंड आबू नगर होते हुए अलीपुर मोड़ से होकर अपराहन 2:00 अथवा ग्राम पहुंचेंगे हजारों भक्तों द्वारा जगह जगह परम पूज्य गुरुवर का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा बबुआ कस्बे में विशाल जनसमूह गुरुवर की अगुवाई करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here