फतेहपुर संयुक्त सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 15-07-2023 से 15-08-2023 के मध्य विशेष जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) बैठक आहूत किए जाने एवं बैंकिंग सुविधा से वंचित युवाओं के बैंक खाता खोले जाने हेतु रोडमैप तैयार किए जाने के लिए बैंकों को निर्देश प्राप्त हुए थे | उक्त निर्देश के अनुपालन में दिनांक 05-08-2023 को अपराह्न 03:00 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में सांसद साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में फ़तेहपुर जनपद की विशेष जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डी.एल.आर.सी.) बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल,अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा की भी उपस्थिति रही| प्रशासनिक अधिकारियों में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल , अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनय पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र सिंह, एसडीम सदर प्रभाकर त्रिपाठी , डीसी नरेगा, डीसी एनआरएलम आदि उपस्थित रहे|
सांसद ने अपने देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी उन्नत विचारों जैसे की किसान सम्मान निधि के रूप में हर वर्ष छः हजार रूपये एवं अन्य योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना आदि में सीधे बैंक खातों में सब्सिडी आने से बिचौलियों की भूमिका समाप्त होने की बात करते हुए उनको सराहा | सांसद का स्पष्ट निर्देश रहा की बैंक शाखाएं विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि, मुद्रा योजना, स्वयं सहायता समूह को वित्तपोषित करना, पीएमईजीपी, ओडीओपी, एमएमजीआरवाई के अंतर्गतअधिक से अधिक ऋण प्रदान कर जनपद में रोजगार सृजन में अपनी भूमिका निभाएं | मुख्य विकास अधिकारी ने बैंक शाखाओं को निष्पक्ष रूप से एवं बिना बिचौलियों के ऋण सुविधा देने के निर्देश देते हुए बैंक शाखाओं की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की बात की | जनपद का ऋण जमानुपात राज्य के ऋण जमानुपात 54.54% तक करने के लिए सभी बैंकों को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए| बैठक के संयोजक अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक पाण्डेय जी ने एजेंडा प्रस्तुत किया एवं बताया की वर्तमान में जून तिमाही तक जनपद का ऋण-जमानुपात 44.47% रहा एवं वार्षिक ऋण योजना के अनुसार बैंकों ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लक्ष्य के सापेक्ष जून तिमाही तक 30.34% लक्ष्य प्राप्त कर लिया है | इसी कड़ी में अग्रणी जिला प्रबंधक ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी रोजगारपरक ऋण योजनाओं की प्रगति बताई | अन्य अधिकारियों में डीडीएम नाबार्ड प्रसून चंद्रा , निदेशक जिला स्वरोजगार एवं विकास संस्थान प्रतीक शर्मा, अग्रणी बैंक से गौरव त्रिपाठी, एसबीआई से मुकुंद सिन्हा, बीओबी से महेश कुमार, इंडियन बैंक से अनिल कुमार एवं अन्य सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे |