बस्ती। वाल्टर गंज थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव के बंद विद्यालय श्रीमती प्रयागराजी इण्टर कालेज के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में जलती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धौरहरा में श्रीमती प्रयागराजी इण्टर कालेज बंद पड़े विद्यालय के कमरे में सुबह लगभग 8 बजे ग्रामीणों ने एक जलती हुई लाश देखी।जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले स्थानीय लोगों से पूछताछ किया तो वहां पर पहले पहचानने से इनकार कर दिया था।लोगों ने वहां पर देखा कि लाश के पास पटरा और बल्ली भी रखा था | लाश का केवल बीच का भाग भी बचा हुआ था |बाद में एक महिला ने बताया कि लाश के पास एक चप्पल पड़ा हुआ था जिसकी पहचान विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक जामवंत शर्मा चप्पल के रूप में हुई |जामवंत शर्मा के पत्नी ने कहा कि वह हमेशा चाबी का गुच्छा पहने रहते थे | चाबियां का वह गुच्छा भी वही पास में मिला जिससे जामवंत शर्मा की पत्नी और बेटी ने दावा करते हुए उनकी पहचान अपने पति के रूप में की |
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह,क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी, थानाध्यक्ष वाल्टरगंज उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली विजय कुमार दुबे, चौकी प्रभारी मनौरी,चौकी प्रभारी बिशनपुरवा तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई |घटनास्थल पर पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश सिंह मय पुलिस बल के साथ तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा तथ्यों के आधार पर घटना का साथ जुटाया जा रहा है|
पुलिस के अनुसार अभी यह बताना जल्दबाजी होगी की लाश किसकी है | जांच होने के बाद ही लाश की सही पहचान हो पाएगी |
वहीं पुलिस के अनुसार जामवंत शर्मा पर 10 साल पहले एक डॉक्टर की हत्या का आरोप था जिसमें मुकदमा पंजीकृत हुआ था और जेल भी गए थे |