इनायत नगर /अयोध्या
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी प्रकाश तिवारी यासीन स्थित गाटा संख्या 2355 बंजर खाते की भूमि में स्थित दो सफेदे के पेड़ जो कि करीब 10 वर्ष पुराने से स्थित है जिसे अशोक कुमार द्वारा चोरी से काट लिया गया जब मैने पता लगाया तो यह बात सत्य थी उत्कर्ष में ग्राम सभा की अपूर्ण में क्षति हुई तथा सफेदे के दो पेड़ के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करें और उसे सफेदे को काटने के जुर्म में सजा दे।