संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
बाराबंकी/राम नगर/ब्लॉक राम नगर क्षेत्र में ग्राम पंचायत गोबर हा पंचायत से उमेश पुत्र स्वर्गीय राम प्रकाश ने पूर्व ग्राम विकास अधिकारी से आए व व्यय का ब्यौरा मांगा गया था। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि गोबरहा के पूर्व ग्राम विकास अधिकारी ने सूचना अधिकार नियमों को नजरअंदाज करते हुए। प्रार्थी को सूचना नहीं दी गई और क्षेत्रीय डाकिया से मिलकर रिपोर्ट लगवा दी गई की प्रार्थी ने सूचना लेने से मना कर दिया है। लगभग 1 साल पूर्व बीत गया प्रार्थी ने जिला पर भी अपील की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। प्रार्थी परेशान होकर सूचना आयोग लखनऊ में सूचना दिलाने की ऑनलाइन अपील की थी। उसके खंड विकास अधिकारी रामनगर, ने प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर खंड विकास अधिकारी रामनगर ने प्रार्थी से ऑनलाइन बात करने को कहा। ऑनलाइन जानकारी न होने पर प्रार्थी ने सूचना आयोग लखनऊ कार्यालय पर एक प्रार्थना पत्र दिया था कि मुझे ऑनलाइन बात करने में दिक्कत हो रही है। अतः सूचना आयोग कार्यालय पर बुलाकर कार्रवाई करने की मांग प्रार्थी ने की थी। वर्तमान गोबरहा पंचायत ग्राम विकास अधिकारी अभय शुक्ला द्वारा प्रार्थी को लगभग दिनांक 8/12/सन 2024 को सूचना दी गई है। अब सूचना आयोग लखनऊ में दिनांक 12/1/सन 2025 को फिर से आयोग द्वारा तारीख लगाई गई है। जिसकी सूचना आयोग कार्यालय से ऑनलाइन द्वारा प्रार्थी को अवगत कराया गया है। अब देखना या है कि माननीय सूचना आयोग लखनऊ कार्यालय पर क्या कार्रवाई की जाएगी या प्रार्थी को जो सूचना वर्तमान गोबरहा पंचायत के वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी अभय शुक्ला के द्वारा जो सूचना प्रार्थी को दी गई है। वही मान्य होगी या माननीय सूचना आयोग लखनऊ। के द्वारा आगे कार्रवाई की जाएगी। या तो राम भरोसे