खखरेरु फतेहपुर लाइन बनाते समय लाइन मैन झुलस गया जिसे ग्रामीणों की मदद से एक निजी अस्पताल रक्षपालपुर भेजवाया गया प्राप्त जानकारी के कुलदीप कुमार पुत्र रामप्रताप सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी छीमी पुरइन रसूलपुर सानी पावर हाउस में संविदा कर्मी लाइन मैन के रुप में कर रहा था सुबह लगभग 9.30 बजे गुरगौला फीडर की लाइन सही करते समय बसवा मोड़ के पास सिट डाउन लेकर खम्भे में चढ़ा और लाइन सही करते समय झुलस गया जिसे ग्रामीणों की मदद से एक निजी रक्षपालपुर के अस्पताल में भेजवाया गया है जहां लाइन मैन की हालत गंभीर बताई जा रही है इस सम्बन्ध में जे ई राजेन्द्र कुमार से बात करने पर बताया कि बसवा एग्रीकल्चर फीडर का सिटडाउन लिया था जिसमें कहीं से बसवा 2 की तार कहीं से छूने की वजह से यह हादसा हो गया