खखरेरु फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के ग्रीन गार्डेन में संत कबीर समरसता यात्रा फतेहपुर विभाग द्वारा विश्व हिन्दू परिषद सामाजिक समरसता अभियान का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को हिन्दू हिन्दू एक एक रहेंगे आपस में हम भेदभाव नहीं करेंगे जात पात की विदाई करेंगे शपथ दिलाई गई वक्ताओं ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद का कार्य हिन्दू समाज की एकता के द्वारा सनातन राष्ट्र बहन बेटी मन्दिर सन्त रक्षा हेतु हिन्दू समाज में यह अस्पृश्यता रुपी कलंक को दूर कर समरस समर्थ समाज का निर्माण करना है इसलिए इस समय हर जगह समरसता यात्रा का आयोजन कर जन जागरण किया जा रहा है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खखरेरु चेयरमैन ज्ञान चन्द्र केसरवानी ने किया तथा कार्यक्रम में विचार साहेब सन्तदास रामसेवक मण्डलेश्वर केंद्र पदाधिकारी बृजान्दअवधीत हनुदास डा सिवरुप पीयूष शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे