दीपक कुमार मिश्रा
बाराबंकी सिरौली गौसपुर बदोसराय में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया स्थान अशर्फीलाल जनता इंटर कॉलेज बदोसराय बाराबंकी में आयोजन किया गया प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के विभिन्न राज्यों से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इस दौरान दर्शक पहलवानों का उत्साह वर्धक करते रहे। जिसमे दिल्ली हिमाचल प्रदेश रोहतक खागा कानपुर झांसी बांदा नेपाल गोरखपुर पहलवानों ने अपना अपना जोर आजमाया हिमाचल प्रदेश के लाडी पहलवान और हरियाणा के पहलवान सोनू के बीच हुए कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में लाडी पहलवान ने सोनू पहलवान को पराजित 21 हजार रुपये जितने मे कामयाब रहे इस मौके पर अध्यक्ष विजय यादव मुख्य दंगल आयोजन महंत नीलेंद्र दास संचालक संदीप पहलवान कोटवा धाम के द्वारा किया गया इस अवसर पर रविंद्र अवस्थी इंतखाब आलम नोमानी हरि ओम अकरम आदि लोग मौजूद रहे