दीपक कुमार मिश्रा
सिरौली गौसपुर। बाराबंकी
खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में ब्लॉक संसाधन केंद्र सिरौली गौसपुर में चल रहे तृतीय बैच का समापन सोमवार को हो गया। प्रशिक्षक आशुतोष आनंद अवस्थी ने क्विज प्रतियोगिता का सामूहिक आयोजन किया । जिसमें पचास शिक्षको ने प्रतिभाग किया। kahoot.it वेबसाइट के माध्यम से प्रश्नोत्तरी कराई गई। वेबसाइट में क्विज के लिए गेम पिन डालना होता है और उत्तर सभी को अपने मोबाइल से देना होता है रैंक के लिए सभी की निगाहे क्विज के दौरान प्रोजेक्टर स्क्रीन पर ही रहती है जिसमें सभी शिक्षको ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही menti.com वेबसाइट के माध्यम से प्रश्नों के उत्तर तीन शब्दों में देना होता है जिससे दिए हुए उत्तर प्रोजेक्टर स्क्रीन पर प्रदर्शित होते है। आशुतोष आनंद अवस्थी द्वारा कक्षा कक्ष शिक्षण का माहौल बहुत ही शैक्षणिक एवं मनोरंजक होता है। जिसमें सभी प्रतिभागी प्रतिभाग करते है इसके अगले क्रम में चार्ट पर कार्य कराया गया। जिसमें चार समूह बनाए गए। जिसमें समूह एक और दो में समेकन शिक्षण योजना पर कार्य के क्रम में समूह एक समेकन शिक्षण योजना की तैयारी एवं समूह दो में बच्चों को अपनी बात रखने के लिए प्रोत्साहित करने और अनुप्रयोग के अवसर पर चर्चा। साथ ही समूह तीन और चार पर आंकलन पत्रक से संबंधित चार्ट पर कार्य कराया गया। जिसमें समूह तीन आकलन प्रपत्र में दिए गए प्रश्नों और उनका साप्ताहिक शिक्षण उद्देश्य पर चर्चा। साथ ही समूह चार के प्रतिभागियों द्वारा आकलन प्रपत्र को जांचने और ट्रैकर भरने के तरीके पर कार्य किया गया। कक्ष संख्या दो में विकास जायसवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। चतुर्थ बैच का प्रारंभ तेरह से सत्रह फरवरी तक रहेगा। इस अवसर पर सौरभ दीक्षित,नीरज तिवारी,शिवम गुप्ता,नीलू राय,संदीप सिद्धार्थ, आनंद वर्मा, प्रिया वर्मा, शैलेंद्र कुमार रावत,पंकज वर्मा, शैलेंद्र कुमार तिवारी, रुद्र प्रताप पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, धीरेंद्र यादव आदि शिक्षक और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।