फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गाँव में कलयुगी पत्नी और दो पुत्रों ने मिलकर लाठी डंडो से मारपीट कर अधेड़ को घायल कर दिया। घायल अवस्था मे पीड़ित का भाई उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा।जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी स्व. शुक्खु के 55 वर्षीय पुत्र राम विशाल ने किसी बात को लेकर अपनी पत्नी मुलिया देवी को डाँट डपट दिया। जिसकी शिकायत उसने अपने पुत्र गोर लाल उर्फ रामु व दूसरे पुत्र श्यामू से किया तो दोनों पुत्र और पत्नी तीनों ने मिलकर राम विशाल को लाठी डंडो से मार पीट कर घायल कर दिया। जिसकी जानकारी पीड़ित के भाई शिव लाल और तीसरे पुत्र अनिल कुमार को हुई तो घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। वही घायल के साथ जिला अस्पतल पहुंचे पीड़ित के भाई और पुत्र ने बताया कि पिता जी ने किसी बात को लेकर माँ को डांट दिया था। उसी को लेकर घर के अंदर दो भाई और माँ ने उनको मारने पीटने लगे तो वह बाहर भाग कर आये तो हम लोग छुड़ाकर उनको इलाज के लिए लेकर आये है।