किशनपुर फतेहपुर : किशनपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर बहेरा गांव निवासी नायक सुनील कुमार शुक्ला उम्र 38वर्ष 2005वैच की लंबी बीमारी के साथ सीने मे दर्द पर आए हार्टअटैक से शनिवार को सांसे थम गयी थी जिन का शव सोमवार को उनके पैतृक गांव रानी पुर बहेरा पहुंचा है जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ है। गांव निवासी स्वर्गीय संतकुमार के पुत्र सुनील कुमार शुक्ला 2005 में आर्मी में भर्ती हुए थे जो यूनी 2075 गुजरात राज्य मेंमें थे। जो काफी समय से बीमार चल रहे थे अचानक 9 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 11 बजे सीने मे चोट पर दिल के हुए हाइक से मौत हो गई थी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई थी वही पत्नी एकता सुक्ला उम्र 33वर्ष तथा मासूम शिवाग 10,रंनो देवी 7,दुद्धमुहा केशव 1 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है दिल्ली आर्मी हास्पीटल से सोमवार को जैसे ही शव गाँव रानीपुर बहेरा पहुंचा तो एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी तहसीलदार शशि भूषण मिश्रा, थाना अध्यक्ष किशनपुर आशुतोष सिंह विजयीपुर चौकी इंचार्ज प्रशांत कटियार तथा भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी सहित तमाम भूतपूर्व सैनिक मृतक नायक के अंतिम संस्कार में पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। उसके बाद विधायक कृष्णा पासवान और खागा नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह भी परिवार को ढांढस बधाने पहुंची। मृतक नायक सुनील कुमार शुक्ला की सलामी के लिए गुजरात रेजीमेंट के कई जवान भी सलामी देने आए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here