भाकियू के रा. अ. के निर्देशन पर प्रयागराज महाकुम्भ में तीन दिवसीय किसान शिविर की किसानों ने बनाई रणनीति
भाकियू आरा. दल में दर्जनों किसानों ने लिया सदस्यता
फतेहपुर : फतेहपुर जिले के ऐरायाँ ब्लॉक में अंतर्गत प्रेमनगर कस्बे में भारतीय किसान यूनियन (आरा.) दल की मासिक बैठक में ब्लॉक के सभी ग्राम सभा अध्यक्षों व ब्लॉक के पदाधिकारियो सहित सभी लोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिँह चौहान के निर्देशन पर इन दिनों प्रयागराज में चल रहे,भब्य महाकुम्भ में 29 जनवरी को तीन दिवसीय किसान शिविर की योजना बनाई। और साथ ही लगभग आधा दर्जन किसानों को सदयस्ता भी दिलाई।
इस दौरान प्रयागराज में किसान शिविर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए,बैठक की गईं। जिसके मुख्य आयोजक ऐरायाँ ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिँह यादव, युवा ब्लॉक अध्यक्ष मुस्ताक अहमद, तहसील मीडिया प्रभारी सुनील गौतम, ग्राम प्रधान मोहम्मद कफील अहमद, ग्राम प्रधान मोहम्मद उमर, अर्जुन सिँह पटेल, पप्पू पटेल,बलराम पटेल, अवधेश सिँह यादव, सहित तमाम पदाधिकारी गण मौजूद रहें।