फतेहपुर :
ग्लोबल स्किल सेंटर, खागा की छात्राओं नें पीएम को लिखा ख़त भेजी राखी माँगा बुंदेलखंड राज्य

पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को मुखर करते हुए वीरभूमि अमर शहीद दरियाव सिंह की धरती से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखियां भेजी हैं।

बहनों ने उनसे रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बुंदेलखंड राज्य का तोहफा देने की मांग की है. चंद्रयान प्रक्षेपण की सफलता की बधाई भी दीं है.

अलग राज्य की मांग को लेकर 29 बार अपने खून से पीएम को पत्र लिख चुके बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय नें इन सभी राखियों को पार्सल से प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा है.

फतेहपुर, महोबा के अलावा हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, जालौन, झांसी और छतरपुर आदि जिलों से भी प्रधानमंत्री को राखियां भेजी जा रही हैं।

प्रधानमंत्री को भेजने के लिए उनके पास आईं सभी राखियां को पत्र से लिपटी थी और बहनों ने उसपर अपनी बात भी लिखी है। छात्राओं के साथ शिक्षिकाओं ने प्रधानमंत्री को राखियां भेजकर बुंदेलखंड की बहनों का दर्द सुनने की अपील की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here