*

फतेहपुर। खागा विधानसभा क्षेत्र के आधा सैकड़ा गांवों का मुख्य मार्ग दशकों से पूरी तरह खस्ताहाल व क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है। दशकों से क्षेत्रवासी राहगीर व्यापारी आम जनमानस सड़क बनने की आस देख रहे हैं।

सरकार को करोड़ों का मोरंग खंडो से राजस्व देने वाली मुख्य मार्ग पूरी तरह खस्ताहाल पड़ी है। छोटे वाहन, पैदल राहगीर, दैनिक कामकाजी, स्कूली बच्चों का निकलना दुश्वार हो गया है। बारिश के समय वाहनों का यातायात दूर राहगीरों का पैदल निकलना भी दुश्वार हो जाता है। मुख्य मार्ग पर मोरंग खंडो से ओवरलोड वाहनों के निरंतर यातायात होने के कारण सड़क के पर परखच्चे उड़ गए हैं। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व विभाग क्षेत्रवासियों को चुनाव के समय झूठा आश्वासन देकर बाद में मामले को टाल देते हैं। पूर्व में कई बार समाचार पत्रों सड़क की खस्ता हाल होने की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग कार्यदाई संस्था ने जल्द सड़क बनने का आश्वासन दिया था। लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी सड़क खस्ताहाल जर्जर पड़ी है।
इस बाबत मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग अभियंता अनिल कुमार शील ने बताया कि पूर्व में मरम्मतीकरण पैच का कार्य प्रस्तावित हुआ था। लेकिन हाल में स्थिति बेहद जर्जर होने के कारण मार्ग का नवीनीकरण होना स्वीकृत हुआ है। धनामुक्त बजट स्वीकृत होते ही मार्ग का नवीनीकरण करवाया जाएगा।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here