फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के अंतर्गत गुरुवल ग्राम पंचायत निवासी विक्रम निषाद ( क्षेत्र पंचायत सदस्य) ने संपूर्ण समाधान दिवस खागा पर जिलाधिकारी महोदय को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम प्रधान व सचिव पर गांव के विकास कार्यों के नाम बिना कार्य फर्जी भुगतान कर धांधली भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी महोदय से बताया कि पूर्व में भी कई कार्य बिना निर्माण के फर्जी भुगतान करा लिया गया था। जिस पर ग्रामीणों की शिकायतों के बाद मामला गंभीर होने पर भुगतान के वर्षों बाद कार्य कराए गए । साथ ही मामला ब्लाक अधिकारियों द्वारा बिना ठोस कार्यवाही किए निस्तारित कर रखा दफा कर दिया गया। हाल में ही बीते महीनो मनरेगा निधि से गांव के प्राथमिक विद्यालय जलंधरपुर से भिटवा तालाब तक मिट्टी का पुराई का कार्य किया जाना था। जिस पर बिना कार्य के 2,59942 लाख का फर्जी भुगतान कर लिया गया। वही गांव में नाली निर्माण के नाम 1,72000 बिना निर्माण कार्य के फर्जी भुगतान कर लिया गया है। जिस पर जनहित में प्रार्थी ने जिला अधिकारी से टीम गठित कर विकास कार्यों की जांच कराई जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here