💥
👉
👉 जिम्मेदारों की शिथिलता के चलते हर रोज होता है गरीब मासूमों की जान सौदा
✍️ पवन कुमार श्रीमाली✍️
(राज्य ब्यूरो प्रमुख)
💫गांव की गली कूचो से लेकर जिम्मेदारों की नाक के नीचे तक संचालित मानक विहीन अवैध अस्पताल व नर्सिंग होम यह बयां करते हैं कि फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य महकमे के जिम्मेदार किस कदर धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहें तो इन मौत की दुकानों के संचालक जमकर धौंस दिखा रहे हैं मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करना इनके लिए आम बात बन चुकी है जिसके चलते हर रोज किसी न किसी मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ती है न जाने कितनी और मौतों इन्तजार कर रहे हैं जिम्मेदार आखिर ऐसा वह कौन सा भय जिम्मेदारों को सता रहा जिसके चलते वातानुकूलित कार्यालय में बैठकर सब कुछ देखते हुए भी जानते हुए अनजान बने रहने पर मजबूर रहते हैं वहीं अगर बात करें इन संचालकों की दबंगई की तो सूत्र बताते हैं कि कुछ अपराधिक किस्म लोगों को अपने संरक्षण में पालते भी ताकि अगर इन मौत के सौदागरों के कोई खिलाफ आवाज उठाए तो आवाज बन्द करने का काम भी आसानी से किया जा सके समाज के लिए नासूर बन चुके इन अवैध मौत की दुकानों पर लगाम लगाने के लिए फतेहपुर जनपद में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या शासन प्रशासन की नजर इन पर क्यों नहीं पडती है जबकि आए दिन सोशल मीडिया व अखबारों के पन्नों पर सुर्खियां बनी रहती है फिर भी जिम्मेदार मौन क्यों है ❓