फतेहपुर बहुआ ब्लॉक के सुकेती ग्राम सभा में शाखा वार्ड नंबर 29 के जिला पंचायत सदस्य अनुराधा पाल और प्रतिनिधि बबलू पाल से मुलाकात कि जहा सांसद का भव्य स्वागत किया गया।और लोगों की समस्याएं सुनी।वही सुकेती ग्राम सभा के जय मां अम्बे विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल पहुंची जहां लोगों द्वारा सांसद निरंजन ज्योति जी का स्वागत करते हुए जनता ने अपनी समस्याएं बताई। सांसद निरंजन ज्योति जी ने समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करने का तत्काल आश्वासन दिया। लोगों से सांसद जी ने बताया कि जो गांव गांव पानी टंकी बन रही है वहां पर लगने वाले मैटेरियल और सड़क में बिछाने वाले पाइप का विशेष ध्यान रखें डुप्लीकेट या मिलावटी सामान लगाने से रोके और हमें सूचना दें। औगासी रोड में लगने वाले जाम को देखते हुए और चौड़ीकरण कराने की बात कही और पिछले बजट के हिसाब से बताया कि चौड़ीकरण हो रहा है।