बलवान सिंह

बाराबंकी आज दिनांक 16 अप्रैल 2024 को बी पी एन इंटरनेशनल एकेडमी महादेवा मार्ग रामनगर में आयोजित श्री रामनवमी का त्यौहार छात्र-छात्राओं द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष महंत बोधायन दास, अभिषेकानंद दास, जगन्नाथ दास और प्रिंसिपल प्रीति तिवारी ने भगवान श्री राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया l तदोपरांत निवेदिता वाजपेई ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री राम भगवान की सबसे सुंदर झांकी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की! जिसमें राम के रूप में सार्थक पाण्डेय, लक्ष्मण के रूप में अभय, भरत के रूप में शिवांश ,शत्रुघ्न के रूप में आयुष हनुमान के रूप में रामेंद्र और सीता माता के रूप में आराध्या सिंह रहीl राम आयेंगे पर बच्चों के डांस की सभी लोगो ने सराहना की और आशीर्वाद दिया! कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान का वितरण भी किया गया!इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती प्रीति तिवारी ने कहा कि बी पी एन ग्रुप आपके क्षेत्र में ब्रांड बनकर उभर रहा है जिसमें सी बी एस ई बोर्ड इंग्लिश मीडियम के साथ साथ, बीए, बीएससी, डीफार्मा और आईटीआई के प्रवेश भी प्रारम्भ हैं! इस अवसर पर कृष्णमोहन मिश्रा, हरीश मिश्रा, शोभित मिश्रा, पंकज यादव, औशाफ अली, ऋतु, सीमा सिंह, अनुष्का मिश्रा,गुलशन जहाँ,राजन थापा, सागर साडा, प्रिया, सूरज,हेमा, तरुन, डी एन वर्मा,सत्येंद्र अवस्थी,अनिल वर्मा, कीर्ति श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता, रेनू, वासू,सूरज, जितेंद्र गोस्वामी, आरती पाण्डेय, सुनील दत्त पाण्डेय एवं समस्त बी ए, बी एस सी और डी फार्मा, और आई टी आई का स्टाफ मौजूद रहा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here