लाखो की लागत से बनकर तैयार हुआ वैकल्पिक मार्गतुर्की पुल के टूटने से 2 माह से बड़े वाहनों का आवागमन था बाधित
किशनपुर क्षेत्र के किशनपुर दादों यमुना ब्रिज को जोड़ने वाला तुर्की पुल टूटने से महीनों से बड़े वाहनों का आगमन बाधित था रविवार क्षेत्र के किसानों व समाजसेवियों द्वारा पीडब्ल्यूडी के सहयोग से वैकल्पिक मार्ग बनाकर आगमन शुरू कर दिया गया है जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है
लोकसभा चुनाव से पहले किशनपुर दादों यमुना ब्रिज बनकर तैयार हुआ था जहां से प्रतिदिन सैकड़ो छोटे बड़े वाहनों का आगमन होने लगा था परंतु यमुना में आई बाढ़ के बाद उसके सहायक पुल तुर्की पुल का अप्रोच टूट कर गिर गया था जिसके बाद से बड़े वाहनों का आगमन बंद था सिर्फ बाइक और पैदल राहगीर निकल पा रहे थे जिससे क्षेत्रीय राहगीरों के साथ व्यापारी व बड़े वाहन स्वामी खासा परेशान थे जिसके बाद मोरंग कारोबारी जितेंद्र सिंह भगोना राम व कस्बा के किसान तेज बहादुर सिंह जगदीश सिंह मृदुल अग्निहोत्री राजेन्द्र सिंह नरेंद्र सिंह गंगा बिशुन महेश सिंह प्रताप यादव बउवा यादव आदि ने अपने जमीन से लाखो खर्च कर वैकल्पिक रास्ता बनवा दिया जिससे किशनपुर दादों ओवरब्रिज द्वारा रविवार से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया वाहनों का आगमन शुरू होने की खबर सुन क्षेत्र के लोगों में खुसी की लहर दौड़ गई किशनपुर दादों ओवरब्रिज बंद होने से क्षेत्र के लोगों को 50 किलोमीटर की दूरी तय कर बांदा जाना पड़ता था
*लोक निर्माण विभाग के जी प्रतीक अग्रवाल ने बताया वैकल्पिक रास्ता बनाने की जानकारी मिली है निश्चित तौर पर राहगीरों को राहत मिलेगी आवागमन बहाल किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here